scorecardresearch
 
Advertisement

सबरीमाला पर छिड़ा संग्राम, आज केरल बंद का आह्वान

सबरीमाला पर छिड़ा संग्राम, आज केरल बंद का आह्वान

सबरीमला पर फिर से संग्राम छिड़ गया है.  बुधवार को दो महिलाओं के मंदिर में प्रवेश करने की खबर फैसले ही तीव्र विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. बीजेपी और हिन्दू संगठनों के लोग सड़कों पर प्रदर्शन करने  उतर गए. आज केरल  बंद का आह्वान किया गया है. सबमरीमला मंदिर में दो महिलाओं के प्रवेश के बाद कोझिकोड में सबसे तीखा प्रदर्शन हुआ. प्रोटेस्ट मार्च निकाले गए और इस दौरान मीडिया के लोगों और सड़क पर खड़े लोगों को निशाना बनाया गया.

Security deployed in Pathanamthitta in the view of hartal called by various organisations over Sabarimala Temple women entry in Kerala. A 55 year old Sabarimala Karma Samiti worker who was injured yesterday in a clash between CPIM & BJP workers, in Pandalam, has succumbed to his injuries.

Advertisement
Advertisement