scorecardresearch
 
Advertisement

योगी ने सुनी बेटी की फरियाद

योगी ने सुनी बेटी की फरियाद

लखनऊ में सौ फीसदी दिव्यांग शबीना सैफी नाम की लड़की ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.  दो दिन पहले भी शबीना योगी से मिली थी और ह्वील चेयर की मदद मांगी थी.  तब मुख्यमंत्री ने शबीना के लिए ह्वील चेयर भेजवाया था.  उसी तोहफे को लेकर शबीना आज अपने पिता के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची.  योगी से मुलाकात कर उसने उन्हें थैंक्स बोला.  साथ ही राम चादर भी बतौर गिफ्ट दी. शबीना के पिता का कहना है कि योगी सही मायने में सबका साथ सबका विकास करते हैं. CM से मुलाकात के बाद शबीना से खास बात की है आजतक संवाददाता शिवपूजन झा ने.

Advertisement
Advertisement