राजस्थान में विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. पार्टी के अंदर बगावत करने वाले सचिन पायलट ने सोमवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि ये तीनों के बीच हुई ये मुलाकात सकारात्मक रही है, ऐसे में संकेत दिख रहे हैं कि सचिन पायलट को कांग्रेस मनाने में कामयाब रही है. देखें वीडियो.
In a major development towards a possible end to the Rajasthan political crisis, Sachin Pilot has met ex-Congress chief Rahul Gandhi and party general secretary Priyanka Gandhi Vadra, Congress sources have told India Today TV. Sources privy to the developments said Sachin Pilot held a positive meeting with Rahul and Priyanka Gandhi and the deadlock may be broken soon. Watch video.