तीन राज्यों में जीत के बाद हुई किसानों की कर्ज माफी का वादा निभाने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जयपुर में किसान रैली करने जा रहे हैं. इस मौके पर आजतक ने बात की राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट से. पायलट ने कहा कि जनता तुलना करती है कि एक तरफ मोदी सरकार है जो पिछले करीब 5 सालों से लगातार झूठ बोलती जा रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है जिसने जो कहा वो किया. देखें- ये पूरा वीडियो.
After winning three states Congress party national president Rahul Gandhi is going for a rally in Jaipur. They had made a promise of loan waiver before election and did this after winning. Aaj Tak spoke to Rajasthan Deputy Chief Minister Sachin Pilot. Pilot said that public compares that there is a Modi government on one side which has been lying for the past 5 years and Congress party on the other side who did what they said.