scorecardresearch
 
Advertisement

'गहलोत मुक्त राजस्थान' की जिद पर अड़ा सचिन पायलट खेमा!

'गहलोत मुक्त राजस्थान' की जिद पर अड़ा सचिन पायलट खेमा!

कांग्रेस विधायकों की बैठक बस शुरू होने वाली है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक आज आर या पार हो ही जाएगा. सचिन पायलट को मनाने की कोशिश जारी है. कल कांग्रेस के तमाम दिग्गजों ने सचिन को फोन मिलाया. राहुल, प्रियंका ने भी मनाने की कोशिश की लेकिन अब तक पायलट झुके नहीं हैं. सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक में शामिल होने से भी वो इंकार कर चुके हैं. बैठक के ठीक पहले पायलट खेमे के विधायक मुकेश भाकर ने ट्वीट किया-कांग्रेस में निष्ठा मतलब अशोक गहलोत की गुलामी है, जो हमें मजूर नहीं. अब देखना ये है कि आगे क्या होगा? क्या गहलोत सरकार बचेगी या पायलट अलग रास्ता अपनाएंगे. क्या बीजेपी इस झगड़े का फायदा उठाएंगी. देखें.

Sachin Pilot has hardened his stand to a point of a change of leadership. He isn't looking for any negotiations, all he want is removal of current CM Ashok Gehlot.

Advertisement
Advertisement