राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ सियासी लड़ाई में उलझे सचिन पायलट आज अपनी चुप्पी तोड़ेंगे. उन्होंने कहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपना पक्ष रखेंगे. सचिन पायलट को राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. उनके साथ बगावत करने वाले दो मंत्रियों रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह को भी हटा दिया गया है. सचिन पायलट के समर्थक प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाकर को भी बर्खास्त कर दिया गया है. देखें सुपरफास्ट खबरें.
The political crisis in Rajasthan has come to a boiling point. Sachin Pilot, who has remained silent through the dramatic turn of events since the crisis began five days ago, will finally speak out on Wednesday.