प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुकारा और दौड़े चले आए सचिन तेंदुलकर. बल्ला थामने वाले हाथों ने उठाई झाड़ू और गंदगी के खिलाफ बोल दिया हमला. पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान में कूद पड़े हैं सचिन तेंदुलकर. उन्होंने नौ लोगों के साथ ना सिर्फ सफाई की बल्कि पीएम के कहे मुताबिक उसका वीडियो पर भी सोशल साइट्स पर अपलोड किया.