सचिन तेंदुलकर ने आज अपने दिल की बात की. मौका था मुंबई में सचिन की आत्मकथा 'प्लेइंग इट माइ वे' के विमोचन का जहां सचिन बेहद साफगोई से कई संजीदे मसले पर बोले. मास्टर ब्लास्टर ने वर्ल्डकप की जीत के बाद के उस लम्हे को याद किया जब हरभजन और युवराज ने उनके लिए गाना गाया.
Sachin Tendulkar opens his heart out during the launch of his autobiography Playing It My Way.