अंडर-17 में सचिन के साथ खेले दिलबीर सिंह की 22 साल पुरानी ये दोस्ती मिसाल बनकर तब सामने आई जब तास्टर ब्लास्टर ने दिलबीर के ऑपरेशन का सारा खर्च उठाया था. आज दिलबीर के हिप रिप्लेसमेंट का दूसरा ऑपरेशन होना है और इसका खर्च भी दरियादिल सचिन ही उठा रहे हैं.