मोदी की मंत्री साध्वी निरंजन के बयान पर आज भी संसद में हंगामा बरपा. प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में बयान भी दिया लेकिन मामला सुलझा नहीं. विपक्ष की मांग है कि मोदी साध्वी को मंत्रिमंडल से हटाएं. इसी सिलसिले में कांग्रेस और टीएमसी ने आज दिनभर के लिए लोकसभा का बहिष्कार किया.
Sadhvi Niranjan Jyoti issue Opposiion creates uproar in Lok Sabha for third day