बीजेपी नेता साध्वी प्राची के बोल एक बार फिर बिगड़ गए हैं. उधमपुर आतंकी हमले में गिरफ्तार नावेद याकूब के बहाने साध्वी ने कहा कि संसद में भी एक-दो आतंकी बैठे हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि गिरफ्तार आतंकी को हिंदुओं के हवाले कर देना चाहिए.