साध्वी प्रज्ञा को बीजेपी टिकट पर सियासी संग्राम के शोले भड़क रहे हैं लेकिन साध्वी के एक बयान ने जैसे शहादत का अपमान कर दिया है. साध्वी ने कहा कि मुंबई एटीएस के चीफ हेमंत करकरे ने उन्हें गलत तरीके से फंसाया और हमले में मारे जाने पर उन्हें अपने किए की सजा मिली. एक सभा में साध्वी प्रज्ञा ने कहा, वो जांच अधिकारी सुरक्षा आयोग का सदस्य था, उन्होंने हेमंत करकरे को बुलाया और कहा कि साध्वी को छोड़ दो. लेकिन हेमंत करकरे ने कहा कि मैं कुछ भी करूंगा लेकिन सबूत लाउंगा और साध्वी को नहीं छोड़ूंगा.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
Malegaon bomb blast accused and Bharatiya Janata Party (BJP) candidate from Bhopal, Sadhvi Pragya Singh Thakur on Friday courted a controversy by insulting the martyr Hemant Karkare saying he died because he was cursed. Sadhvi Pragya Singh Thakur went on to say that Karkare was a traitor. In her address, the BJP leader put allegations against Karkare, former chief of the Mumbai ATS and said, He used to say, I will do anything, I will do anything to bring the evidence but I will not leave Sadhvi. Watch this video for more details.