भोपाल से उम्मीदवार बनने के बाद साध्वी प्रज्ञा गुरुवार को पहली बार मीडिया के सामने आई और टॉर्चर रूम की अपनी आपबीती बताई. गुरुवार को साध्वी जेल में बिताए दिनों को याद करते हुए रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि उन्हें दिनभर पीटा जाता था, पीटने वाले बदल जाते थे लेकिन पिटने वाली वो एक ही रहती थी. साथ ही उन्होंने कहा कि NIA मान चुकी है वो आतंकवादी नहीं हैं. साध्वी बोलीं, 24 दिनों तक उन्हें सिर्फ पानी दिया था, अन्न का एक दाना तक उन्हें नहीं दिया गया.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
BJP Lok Sabha candidate from Bhopal Sadhvi Pragya Singh Thakur, facing trial in the Malegaon bomb blast case, on Thursday broke down while narrating how she was tortured while in police custody. She said police illegally detained me for 13 days. They called me and beat me with a belt. Watch this video for more details.