scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है साध्वी प्रज्ञा का सच?

क्या है साध्वी प्रज्ञा का सच?

उसने हिंदुत्व का नारा बुलंद किया, उसने गेरुआ भेष धारण किया. उसने वीएचपी से होकर आरएसएस के रास्ते अपना सफर तय किया. लेकिन इसी रास्ते में उस पर आतंकवाद का इलज़ाम लगा और वो इलज़ाम भगवा आतंकवाद की टैगलाइन भी बना. अदालत के सामने वो आरोप आज भी अपना वजूद रखता है लेकिन हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के दौर में आतंक के उन आरोपों में घिरी वो साध्वी. जी हां, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आज बीजेपी की पोस्टर गर्ल हैं और भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार. जो दिग्विजय सिंह को टक्कर दे रही हैं. तो आज हम आपको बताएंगे उस साध्वी की सत्य कथा.

In this episode we have brought you the true story of the poster girl of the BJP party, Sadhvi Pragya. She strengthen the slogan of the Hindutav, the saffron clad girl has made her way from VHP to RSS. She has also been to jail in the accusation of Malegaon blast case 2008, and now is out on bail. The BJP has fielded Sadhvi Pragya from Bhopal, against Digvijay Singh. Watch video to know the complete story of Sadhvi Pragya.

Advertisement
Advertisement