scorecardresearch
 
Advertisement

26/11 पर खुली किताब, साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस को बताया पाकिस्तान का स्लीपर सेल

26/11 पर खुली किताब, साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस को बताया पाकिस्तान का स्लीपर सेल

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा (BJP MP Sadhvi Pragya) ने मुंबई हमले (Mumbai Terror Attack) के बाद जिंदा पकड़े गए आतंकवादी अजमल कसाब (Terrorism  पर पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के खुलासे के बाद कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस को पाकिस्तान का स्लीपर सेल कहा है. साध्वी प्रज्ञा ने ये भी कहा कि कांग्रेस के बयान से दुश्मन देशों का मनोबल बढ़ता है. साध्वी प्रज्ञा के इस बयान पर कांग्रे, नेता अधीर रंजन चौधरी ने पलटवार किया है. राकेश मारिया ने अपनी किताब Let Me Say It Now में खुलासा किया है कि कसाब ने हिंदू दिखने के लिए हाथों में कलावा पहन लोगों पर गोलियां बरसाई थीं ताकि हिंदू आतंकवाद की थ्योरी को गढ़ा जा सके.

BJP MP has targeted Sadhvi Pragya over Rakesh Maria's book about 26/11 Mumbai Terror Attack. Rakesh Maria in his book has revealed that the Mumbai attack was planned to project as Hindu terrorism. Sadhvi Pragya said that Congress is working as a sleeper cell of Pakistan. Watch the video.

Advertisement
Advertisement