scorecardresearch
 
Advertisement

आतंकी हाफिज के बेटे तल्हा का वीडिया

आतंकी हाफिज के बेटे तल्हा का वीडिया

तल्हा सईद की रैली का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तलहा सईद की मौजूदगी में आतंकी बुरहान वानी और आतंकी दाउद इब्राहिम के समर्थन में नारे लगवा रहा है. विडियो में तलहा भीड़ से पूछता है कि क्या वे जज, पुलिस या डॉक्टर बनना बनना चाहते हैं? भीड़ की ओर से ना में जवाब आता है। इसके बाद, तल्हा उनसे पूछता है कि क्या वे दाऊद जैसा बनना चाहते हैं तो भीड़ चीखकर हां में जवाब देती है। इसके बाद तल्हा पूछता है कि वे लोग बुरहान (वानी) बनना चाहते हैं तो भीड़ एक बार फिर हां में जवाब देती है। एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुट गई हैं कि क्या डी कंपनी और जमात मिलकर काम कर रहे हैं?

Advertisement
Advertisement