उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सफाईगीरी कार्यक्रम में कहा कि हम लोग गांव को सड़कों, बिजली से जोड़ रहे हैं, ये सभी चीज़ें सफाई में भी लाभदायक होंगी. नमामि गंगे का असर एक दम नहीं दिखेगा, यूपी सरकार ने गंगा के पास पेड़ लगाने का काम किया है. दिनेश शर्मा ने कहा कि इतिहास को भूलने पर विकृति पैदा होती है, हम लोग पाठ्यक्रम में बदलाव कर रहे हैं. 70% NCERT और 30% प्रदेश के हिसाब से पाठ्यक्रम बनाएंगे. हम आधुनिक इतिहास के हिसाब से पाठ्यक्रम बनाएंगे, ताज हमारी संस्कृति का प्रतीक है लेकिन हमारी संस्कृति वो नहीं है जिसने ताज को बनाया उनके हाथ काट दिए जाएं. हम पाकिस्तानी-तालिबानी संस्कृति को नहीं अपनाएंगे, मुगल हमारे पूर्वज नहीं थे, लुटेरे थे. ये ही इतिहास लिखा जाएगा. यूपी में सभी धर्मों का सम्मान किया जाएगा.