प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट स्वच्छता अभियाना के तहत इंडिया टुडे ग्रुप 'सफाईगीरी' के जरिए कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में यह कारवां नासिक पहुंचा. यहां कुंभ के दौरान चेंजिंग रूम बनवाए गए, जहां लोगों ने स्वच्छता का प्रण भी लिया.
safaigiri: india today initiative reaches nashik kumbh