एक बार फिर टूटा है भगवा ब्रिगेड का कहर. संस्कृति के नाम पर उन्होंने एक बार फिर मचाया है उत्पात. बहाना था फ्रेंडशिप-डे का और जगह थी रायपुर. सैकड़ों की तादाद में निकले बजरंग दल के कार्यकर्ता पार्क से लेकर रेस्तरां तक उत्पात मचाते रहे. लड़के-लड़कियों को जलील करते रहे लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था.