देश में फैले शिरडी साईं के मंदिर पर शिरडी संस्थान की गाज गिर सकती है. शिरडी संस्थान ने पुणे, देहरादून, बैंगलुरु और हैदराबाद के साईं मंदिरों पर कार्रवाई का मन बनाया है. संस्था का आरोप है कि ये मंदिर साईं के भक्तों को बाबा की समाधि बना गुमराह कर रहे हैं. साईं की समाधि शिरडी छोड़ दुनिया में कहीं नहीं है.