साईं को लेकर शंकराचार्य के बयान पर पहले बवाल खड़ा हुआ, अब इसे लेकर नया संग्राम छिड़ता नजर आ रहा है. शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा साईं असत्य हैं, वो पूजा के काबिल नहीं, इस पर साईं भक्तों ने सख्त नराजगी जताई, विरोध प्रदर्शनों में शंकराचार्य के पूतले फूंके गए. अब इसमें साधु संतों को शंकराचार्य का अपमान दिख रहा है.