यौन उत्पीड़न के अरोपों में घिरे आसाराम की मुसीबत और बढ़ गई है. अब समूचा संत समाज भी आसाराम के खिलाफ होता जा रहा है. लखनऊ में हुई संत समाज की संसद में सभी संत आसाराम पर नाराज नजर आए और संतों ने एक सुर में उन्हें कोसा.