scorecardresearch
 
Advertisement

1984 के सिख दंगे में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को उम्रकैद

1984 के सिख दंगे में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को उम्रकैद

तकरीबन 34 साल के बाद 1984 सिख दंगे से जुड़े एक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सोमवार को निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए सज्जन कुमार को दंगे के लिए दोषी माना है. सज्जन को हिंसा कराने और दंगा भड़काने का दोषी पाया गया है. यह मामला एक हत्याकांड से जुड़ा है, जिसमें नवंबर 1984 को दिल्ली छावनी के राजनगर क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच सदस्यों को मार दिया गया था. इस हत्याकांड में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार भी आरोपी हैं.

In a matter related to the 1984 Sikh riots, the Double Bench of Delhi High Court on Monday convicted Sajjan Kumar for the riot by overturning the lower court verdict. The gentleman has been found guilty of causing violence and inciting the riots. This case is related to a massacre, in which five members of the same family were killed in the Rajanagar area of Delhi Cantonment in November 1984. Congress leader Sajjan Kumar is also accused in this massacre

Advertisement
Advertisement