scorecardresearch
 
Advertisement

सज्जन कुमार को उम्रकैद,सिख समुदाय में खुशी की लहर

सज्जन कुमार को उम्रकैद,सिख समुदाय में खुशी की लहर

शाहदरा के पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह शंटी ने अदालत के फैसले का स्वागत किया है, जिसमें कोर्ट ने कांग्रेस के सीनियर नेता सज्जन कुमार को 84 के दंगों में दोषी करार दिया है. जितेन्द्र सिंह शंटी ने बोला कि आज उच्च न्यायालय के इस फैसले से, भारत के हर आम नागरिक को न्यायपालिका पर विश्वास हो गया है. उन्होने यह भी बोला कि पिछले 34 साल से, जबतक सरकार कांग्रेस की रही इन लोगों के खिलाफ कभी कोई कदम नही उठाया गया.

Former MLA from Shahdara, Jitendra Singh Shunty has praised and welcomed the decision of high court, in which the court has convicted senior Congress leader Sajjan Kumar. Jitendra Singh said that, with this decision of the court, every common citizen of the country has started believing in the judiciary. He added that, from past 34 years, at the time, when the Congress party was in the power, no action was taken against the criminals of 1984 riots.

Advertisement
Advertisement