1984 के सिख विरोधी दंगे के आरोप में उम्रकैद की सजा पाने वाले सज्जन कुमार ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उम्रकैद की सजा पाए सज्जन कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सज्जन कुमार ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा, 'मेरे खिलाफ आए दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के मद्देनजर मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं.'
Sajjan Kumar, who get lifetime sentence for the 1984 anti Sikh riots, has resigned from the primary membership of the Congress Party. Kumar has sent his resignation to Congress President Rahul Gandhi. According to party sources, Sajjan Kumar has written a letter to Rahul Gandhi and in view of the decision of Delhi High Court against me, I resign from the primary membership of the Congress Party with immediate effect.