सकीना के पिता की आखों रोशनी चली गई, ऐसे में परिवार चलाने की जिम्मेदारी उस पर आ गई, सकीना ने इस वजह से नौंवी के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी और अपने परिवार का खर्चा चलाने के लिए छोटे मोटे काम करने लगी. उसके घर में छोटी बहन भी है. जैसे तैसे सकीना काम तो चला ले रही थी लेकिन उसे बहुत दिक्कत आ रही थी, ऐसे में उसने सीआरपीएफ की मददगार हेल्पलाइन को फोन किया. बस फिर क्या था सीआरपीएफ जवान हरकत में आ गए. बीस सीआरपीएफ के जवानों ने अपनी तनख्वाह से सकीना के लिए सिलाई मशीन खरीदी. यही नहीं उसकी छोटी बहन के पढ़ाई की जिम्मेदारी भी फोर्स उठा रही है
Sakina was in class 9 when her father lost his eye-sight, after which Sakina took the responsibility of the family on her shoulders. Due to this unfortunate situation, Sakina discontinued her studies and started working. Sakina has one younger sister. Sakina was facing problem in managing the responsibilities. Under such circumstances, Sakina called on the CRPF helpline number in the hope to get help from there. Her hope turned into reality, when 20 CRPF soldiers bought Sakina a sewing machine from their salaries.