scorecardresearch
 
Advertisement

ममता कहीं हिरण्य कश्यप खानदान की तो नहीं- साक्षी महाराज

ममता कहीं हिरण्य कश्यप खानदान की तो नहीं- साक्षी महाराज

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को लेकर साक्षी महाराज ने विवादित बयान दिया है. साक्षी महाराज ने ममता को हिरण्यकश्यप के खानदान का बताया है, जो जयश्री राम बोलने पर लोगों को जेल भेज रही हैं और यातनाएं दे रही हैं. पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों में हार का सामना करने वाली तृणमूल कांग्रेस के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए बीजेपी ने जय श्री राम लिखा दस लाख पोस्टकार्ड भेजने का भी फैसला किया है.

Sakshi Maharaj, the Bharatiya Janata Party(BJP) from Unnao, jumped into the controversy surrounding Jai Shree Ram slogans in West Bengal. Sakshi Maharaj asked whether CM Mamata Banerjee belongs to the family of Hiranyakaship. Slamming Mamata Banerjee for sending people to jail for chanting Jai Shree Ram slogans, he said that it seems that Mamata comes from the family of Hiranyakaship.

Advertisement
Advertisement