बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने राहुल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी पगला गए हैं और राजनीति की एबीसीडी तक नहीं जानते हैं. साक्षी महाराज ने यह भी कहा कि किसानों की बात करने वाले राहुल गांधी गेंहू और जौ की बाल में अंतर तक नहीं जानते.
sakshi maharaj says rahul gandhi does not know about politics