इंडिया टुडे #MindRocks16 यूथ समिट में एक बार फिर सितारों का जमघट लगा. माइंड रॉक्स यूथ समिट में रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक भी शामिल हुईं. साक्षी ने कहा कि शुरुआत में उनके परिवार को डर लगता था कि कुश्ती में कहीं उनका कान न टूट जाए.