scorecardresearch
 
Advertisement

साईं के दरबार में मुस्लिम भक्त! देखें एकता की अनोखी मिसाल

साईं के दरबार में मुस्लिम भक्त! देखें एकता की अनोखी मिसाल

आज गुरु पूर्णिमा के दिन शिरडी के साईं दरबार में भक्तों का तांता लगा हुआ है. दुनियाभर से भक्त इस पावन अवसर में बाबा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. सब का मालिक एक का संदेश देने वाले साईं बाबा के दरबार मे भक्ति और श्रद्धा की एक अलग मिसाल देखने को मिली. हिंदुस्तान से हजारों किलोमीटर दूर बसे सलीम सुलतान मालू और उनकी पत्नी फातिमा, शिरडी साईबाबा के मुरीद बन गए. सलीम सुलतान ने इस काम ने साबित कर दिया है कि सबका मालिक एक है. क्या हिन्दू क्या मुस्लिम, हर एक साईं को अपना गुरु मानता है. देखें वीडियो.

Setting an amazing example of communal harmony, a Muslim couple from Kenya offered prayers at Sai baba temple in Shirdi, Maharashtra. Saleem Sultan and his wife Fatima visit Shirdi every year on the auspicious of Guru Purnima. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement