उसके वार को बर्दाश्त नहीं कर पाये आमिर खान. उसके एक दांव पर बहुत पीछे छूट गये बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान. सलमान खान ने एक हुंकार भरी और सब पीछे छूट गये और बन गये सिनेमा के सबसे बड़े खान. सलमान ने सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही कब्जा नहीं किया बल्कि अपने सबसे बड़े दुश्मन शाहरुख खान का सुकून भी छीन लिया.