काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान की मुसीबत बढ सकती है. अब सलमान खान पर अदालत में झूठा सर्टिफीकेट भेजने के आरोप लगे है. जोधपुर में सलमान ने 23 मार्च को अदालत में मेडिकल सर्टिफीकेट भिजवाया था. जिसमें लिखा था कि सलमान इलाज के सिलसिले में अमेरिका में है और डॉक्टरों ने उन्हें दस दिनों तक यात्रा नहीं करने को कहा है.