काला हिरण केस में जोधपुर की स्थानिय अदालत के सीजेएम देव कुमार खत्री ने सलमान खान को पांच साल की सज़ा और 10000 रूपए के जुर्माने का ऐलान कर दिया है. ये सज़ा सलमान खान के फैंस के लिए सदमें से कम नहीं है. सज़ा की अवधी 3 साल से ज्यादा होने के कारण सलमान के लिए मुश्किलें बड़ सकती है.