10 दिन के गणेशोत्सवे के दूसरे दिन पूरी धूमधाम के साथ फिल्मी सितारों ने डेढ़ दिन के गणपति को अगले बरस आने के बाद वादे के साथ विदा किया. अर्पिता खान और आयुष शर्मा के गणपति को विदा करने के लिए पूरा खान परिवार पहुंचा. पहले पूरे भक्तिभाव से गणपति की आरती उतारी गई. फिर सब बाप्पा को लेकर गैलेक्सी अपार्टमेंट आ गए, जहां सलमान माता-पिता के साथ रहते हैं. गैलेक्सी के अंदर अर्पिता के ईकोफ्रेंडली गणपति का विसर्जन हुआ. उससे पहले सलमान खान ने जमकर डांस किया.
On the second day of Ganesh Utsav, sister and brother in law of Salman Khan bid adieu to Lord Ganesha. During the celebration, Salman Khan was spot dancing. The whole Khan family reached at the house of Arpita Khan and Ayush Sharma to give farewell to Lord Ganesha. Watch video.