शुक्रवार का दिन सलमान खान के लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आया. बॉम्बे हाई कोर्ट ने चली जिरह के बाद सेशन कोर्ट के उनके पांच की सजा के फैसले पर रोक लगा दी. जस्टिस अभय थिप्से ने कहा कि सलमान खुद सेशन कोर्ट जाकर सरेंडर करें और फिर बेल बॉन्ड भरकर जमानत ले जाएं.
salman khan get relief in hit and run case he will not go to jail