scorecardresearch
 
Advertisement

सलमान के लिए सस्पेंस, एक्शन और ड्रामों से भरा रहा दिन

सलमान के लिए सस्पेंस, एक्शन और ड्रामों से भरा रहा दिन

पिछले तेरह बरसों में सलमान खान की जाने कितनी रातें करवटों में कटी थीं। सलमान ने एक बार आजतक से यहां तक कह दिया था कि हिट एंड रन केस की वजह से ही वो शादी नहीं कर रहे हैं. बहरहाल इस मामले में 13 साल बाद जब फैसले की घड़ी आई तो वो भी तमाम ट्विस्ट के साथ आई. सेशंस कोर्ट ने सलमान को पांच साल कैद की सजा सुनाई, इससे पहले कि सलमान जेल जाते.. कहानी एक नया मोड़ ले चुकी थी.

Advertisement
Advertisement