संजय दत्त से मिलने वालों का अभी भी तांता लगा हुआ है. अभिनेता सलमान ख़ान ने अपने पिता सलीम खान और बहन अलवीरा के साथ संजय दत्त से मुलाक़ात की. बीती रात संजय से मिलने वालों में अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा, शिल्पा शेट्टी और टी सीरीज़ के किशन कुमार भी शामिल हैं. दीसरी ओर संजय दत्त की सजा को लेकर टिप्पणी करने का दौर भी जारी है.