सुकमा हमले में शहीद हुए जवानों को देश श्रद्धांजलि दे रहा है. सोमवार को हुए इस हमले में कुल 25 जवान शहीद हुए हैं, वहीं 7 जवान घायल हुए हैं. हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत देश की सभी बड़ी हस्तियों ने दुख जताया. मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सीआरपीएफ जवानों की बहादुरी पर हमें फख्र है, उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.शहीदों को याद करते हुए जगह-जगह प्रार्थनाएं हो रही हैं और उनके बलिदान को याद किया जा रहा है. वाराणसी में गंगा आरती के दौरान दीप जलाकर जवानों को नमन किया गया.