'मैं आपके जज्बे को सैल्यूट करती हूं, मैं सलाम करती हूं मुंबई के साहस को. यही कहा है अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने मुंबई हमले में मारे गए लोगों को याद करते हुए. ताज होटल में आज हिलेरी उस जगह पर मौजूद थीं, जहां 26/11 की याद में 'ट्री ऑफ लाइफ' बनाया गया था.