आज की सुबह मुंबई में एक नया सूरज़ उगा है. आतंक के ख़िलाफ़ लड़ने के जज़्बे का सूरज. पिछले साल आज ही के दिन आतंकवादियों ने मुंबई को 60 घंटों के लिए बंधक बना लिया था. आज उस हमले को पूरे एक बरस हो चुके हैं. 26/11 पर विस्तृत कवरेज | वीडियो | फोटो | शहीदों को श्रद्धांजलि दें