scorecardresearch
 
Advertisement

CAA हिंसा: दमा पीड़ित युवक को योगी सरकार का नोटिस, परिवार परेशान

CAA हिंसा: दमा पीड़ित युवक को योगी सरकार का नोटिस, परिवार परेशान

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर मचे बवाल के बाद योगी सरकार ने तथाकथित उपद्रवियों के घर नोटिस भेजना शुरू कर दिया. योगी सरकार ने पहला नोटिस लखनऊ के खदरा इलाके में रहने वाले एक परिवार को भेजा है. सरकार से नोटिस मिलने के बाद से ही परिवार परेशान है. परिवार के मुखिया मुजीब अनवर का है कि उनका बेटे समद अनवर निर्दोष है. वह दमे से पीड़ित है और उसने किसी हिंसा में भाग नहीं लिया. समद अनवर और उनके परिवार से आजतक संवाददाता कुमार अभिषेक ने खास बातचीत की. ये रिपोर्ट देखिए. 

Advertisement
Advertisement