scorecardresearch
 
Advertisement

आजम खान बोले- पीएम मोदी पाकिस्तान के एजेंट

आजम खान बोले- पीएम मोदी पाकिस्तान के एजेंट

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खान ने अली और बजरंगबली का मुद्दा उठाते हुए बजरंगबली की जगह बजरंगअली का नारा लगवाया. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर पाकिस्तान का एजेंट होने का आरोप भी लगाया. रामपुर में गुरुवार को एक आमसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने बयान दिया है कि अगर पीएम मोदी फिर सत्ता में आते हैं तो दोनों देशों के बीच विवाद सुलझ जाएगा. आजम खान ने कहा कि मोदी-इमरान की ये कैसी मिलीभगत है?

The candidate of the Samajwadi Party, Azam Khan accused PM Narendra Modi if being the agent of Pakistan. While addressing a public gathering in Rampur, Samajwadi candidate Azam Khan said that, Pakistan PM Imran Khan wants PM Modi back in power. He said that, Imran Khan said that, if PM Modi came back in power, the tension between both the countries will come to an end. Watch video.

Advertisement
Advertisement