scorecardresearch
 
Advertisement

अखिलेश-मुलायम के बीच अमर सिंह!

अखिलेश-मुलायम के बीच अमर सिंह!

द ग्रेट समाजवादी दंगल खत्म हुआ और इसमें सीएम अखिलेश यादव विजेता बनकर सामने आए हैं. मुलायम सिंह के करीबी मित्र और सपा महासचिव पार्टी ही नहीं परिवार के लिए भी हानिकारक नजर आ रहे हैं. पिता-पुत्र के बीच जो टक्कर सामने आई है, वो असल में अखिलेश-अमर के बीच जंग है. अमर सिंह ने खुलकर सीएम अखिलेश पर निशाना साधा है, तो अखिलेश ने अमर को पार्टी से बाहर करने की ठान ली है. अमर सिंह ने सीएम अखिलेश पर हमला करते हुए कहा कि बेटा करेगा राज, बेचारा बाप जंगल को जाएगा. अमर सिंह से हमेशा से सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के करीबी रहे हैं, लेकिन कई मौकों पर अखिलेश से उनकी दूरी देखने को मिली है. सीएम अखिलेश ने कई बार कहा है कि घर के बाहर के लोग हस्तक्षेप कर पार्टी में कलह करा रहे हैं.

samajwadi party clashes between chief minister akhilesh yadav amar singh mulayam singh yadav shivpal yadav

Advertisement
Advertisement