कोलकाता के ऑडी हिट एंड रन मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. गिरफ्तार किए गए टीएमसी नेता के बेटे सांबिया सोहराब के दोस्त जॉनी ने खुलासा किया है कि हादसे के वक्त सोहराब नशे में था. जॉनी के बयान का वीडियो सामने आया जिसमें वो बोल रहा है कि हादसे से पहले उसने सोहराब के साथ शराब पी थी.