नागरिकता कानून(CAA) पर घमासान के बीच नेशनल पापुलेशन रजिस्टर(NPR) को भी लेकर संग्राम तेज हो गया है. मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने कहा है कि उनके राज्य में NPR की प्रक्रिया नहीं चलेगी. आज तक के शो दंगल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान आपस में भिड़े TMC समर्थक तौसीफ खान और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा. बहस के बीच संबित पात्रा ने TMC पैनलिस्ट को चेतावनी दे डाली. संबित पात्रा ने कहा- डॉक्टरों को अनपढ़ मत कहना. देखिए तीखी बहस.