दिल्ली हाई कोर्ट में आज 2 नवंबर को हुई तीस हजारी कोर्ट परिसर की हिंसा पर सुनवाई हुई. यहां पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से कहा गया कि 2 नवंबर की हिंसा में पुलिस के रोल को पुलिस दबाने की कोशिश कर रही है. दिल्ली में पुलिस और वकीलों के बीच चल रहे विवाद पर क्या कर रही है सरकार, जानें बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से. देखें वीडियो.
The scuffle between Delhi Police and lawyers entered 5th day on November 6. What action is Centre planning in this connection. BJP spokesperson Sambit Patra said, government is discussing the issue behind closed doors and being a person cannot reveal the strategy during TV debate. Listen in to him here.