scorecardresearch
 
Advertisement

'विदेश में हैं राहुल, पुराने वीडियोज किए जा रहे रिलीज', संबित पात्रा का आरोप, देखें VIDEO

'विदेश में हैं राहुल, पुराने वीडियोज किए जा रहे रिलीज', संबित पात्रा का आरोप, देखें VIDEO

राजस्थान के संकट में अब तक राजभवन का पेंच फंसा हुआ है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने दूसरी बार विधानसभा सत्र बुलाने की गहलोत सरकार की मांग को एक तरह से ठुकरा दिया है. जाहिर तौर पर राजभवन का रुख कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है. इसी मुद्दे पर आजतक के दंगल कार्यक्रम में चर्चा के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, राहुल गांधी विदेश में हैं और उनके पुराने वीडियोज रिलीज किए जा रहे हैं. देखें वीडियो.

The Rajasthan political crisis refuses to end even after weeks and now the Governor has once again stalled attempts of the Gehlot govt to hold a special assembly session. Meanwhile having a discussion over this issue in the Aaj Tak Dangal show, Sambit Patra slammed Congress leader Rahul Gandhi. Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement