scorecardresearch
 
Advertisement

'ये मां-बेटे चायनीज एजेंट हैं', सोनिया और राहुल गांधी पर संबित का वार

'ये मां-बेटे चायनीज एजेंट हैं', सोनिया और राहुल गांधी पर संबित का वार

गलवान घाटी में भारत-चीन की झड़प में देश के 20 जवान शहीद हो गए. सारे देश में 20 जवानों की शहादत को लेकर गुस्सा, गम और गर्व का माहौल है. लेकिन इसी के बीच जवानों की शहादत को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. आज दंगल में इसी पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ में तीखी बहस देखने को मिली. बहस के दौरान देखें क्यों संबित पात्रा बोले कि ये मां-बेटे चायनीज एजेंट हैं. देखें वीडियो.

At least 20 soldiers were martyred in the India-China violent clash. The entire nation is paying tribute to those brave sons of the nation. But, the opposition is targeting Modi government for the martyrdom of the brave sons. Today during a debate over the same, Sambit Patra launched a scathing attack on Rahul Gandhi and Sonia Gandhi. Watch the video.

Advertisement
Advertisement