भारत के संविधान की रचना आज से 70 साल पहले हुई थी. लेकिन आज जितनी चर्चा संविधान की होती है, उतनी पहले कभी नहीं हुई. संविधान किसी भी देश की सबसे महान और पवित्र किताब होती है. इसीलिए आजतक लेकर आया है एक नई सीरीज़, जिसमें संविधान को लेकर हर सवाल, संविधान की पूरी कहानी, सभी कानून और प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताएगें. देखिए, संविधान... हम भारत के लोग.