सिर्फ संविधान की दुहाई न दें, संविधान के बारे में पूरी जानकारी रखें. इसीलिए हम संविधान के बनने की और इसके हर पन्ने की कहानी आपके लिए लेकर आते हैं. जब संविधान बना तो डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर ने कहा कि संविधान अच्छे हाथों में रहा तो अच्छा साबित होगा लेकिन बुरे हाथों में गाया तो लोकतंत्र का ढांचा चरमरा जाएगा. भीमराव अम्बेडकर ने 26 बाद के भविष्य की उस आहट को भांप लिया था जिसमें लोकतंत्र को सत्ता की जूतियों तले कुचला गया और आजादी निजी महत्वकांक्षा की भेंट चढ़ गई. देखिएआजतक की खास सीरीज, संविधान- हम भारत के लोग.